नई दिल्ली। बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में हाल ही में होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर एक ऐसा टिकट दिया है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। यह टिकट एक सब्जी बेचने वाले के बेटे को दिया गया है।
बेहद गरीब परिवार के इस कार्यकर्ता को टिकट देकर बीजेपी ने संदेश देने की कोशिश की है कि पार्टी अपने आम कार्यकर्ताओं का पूरा ध्यान रखती है।
बीजेपी ने घोसी विधानसभा क्षेत्र से विजय राजभर को टिकट दिया है। विजय के पिता फुटपाथ पर सब्जी का कारोबार करते हैं। घर की आमदनी बेहद ही कम है। विजय राजभर पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता हैं और लंबे समय से पार्टी का काम कर रहे हैं। उन्हें टिकट मिलने की खबर सुनकर उनके पिता खुशी से भावुक हो गए।
No comments:
Post a Comment